नए साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए खास यातायात योजना बनाई है जिसके चलते देहरादून शहर बाहरी वाहनों के कारण जाम की स्थिति से नहीं गुजरेगा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर में 233 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं देहरादून से मसूरी तक की सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी वहीं घुड़सवार पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी देहरादून में लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस तक वन-वे व्यवस्था लागू होगी अंबेडकर पार्किंग से वाहन कैमल बैक रोड होते हुए कुलड़ी चौकी की ओर जाएंगे लाइब्रेरी चौक पर भीड़ बढ़ने पर स्प्रिंग रोड का विकल्प दिया जाएगा इस साल पहली बार मसूरी में शटल सेवा शुरू की गई है देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सभी सैलानियों से भी आग्रह किया गया है कि यहां पर जो रूल्स एंड रेगुलेशंस बनाए गए हैं वह उनका पालन करें और यह उन्हीं की सुविधा के लिए बनाए गए हैं।
देखे वीडियो-
सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून
-Crime Patrol