Total Views-251419- views today- 25 36 , 1
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की छवि को सुधारने और मात्र मानचित्रों के स्वीकृति तथा अनधिकृत निर्माण से हटकर हरिद्वार के विकास के कार्यों को नई दिशा देने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण में आए नौजवान आई. ए. एस. अंशुल सिंह ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर बैठते ही भल्ला कॉलेज ग्राउंड में स्टेडियम, क्रिकेट मैदान तथा जिम इत्यादि का निर्माण कर हरिद्वार के युवाओं के खेलों में प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है।
श्री अंशुल सिंह ने एक नई पहल करते हुए फ्लाईओवर के नीचे स्पोटर्स कोर्ट बनाकर फ्लाईओवरों के नीचे टेनिस, बैडमिंटन और वॉलीबॉल के कोर्ट निर्माण करवाये हैं जिसके नीचे शाम को सैकड़ो युवा विभिन्न खेलों में अपने को आगे बढ़ाने में लगे हैं। वही उपाध्यक्ष हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण अनाधिकृत निर्माणों के प्रति सख्त रूख अख्तियार किए हुए हैं। अनाधिकृत निर्माण को तत्काल प्रभाव से सील व ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये जा रहे हैं।
कई मानको के विपरीत अवैध काटी गई कालोनियों को भी सील कर दिया गया है। उपाध्यक्ष महोदय प्रतिदिन सभी क्षेत्रों के अभियंताओं व अपर अभियंताओं की बैठक लेकर अनेक क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा लेते हैं, इससे हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर तथा बहादराबाद में धड़ल्ले से कट रही अवैध कॉलोनीयों पर रोक लगी है और ऐसे बिल्डरों व कॉलोनाइजरों पर भी शिकंजा कस गया हैं ।
आम आदमी की सुविधाओं के लिए एकल विंडो सिस्टम से मानचित्र स्वीकृत करवाने वालों को राहत मिली है, युवा अधिकारी अंशुल सिंह आम जनता की शिकायतों को स्वयं सुनकर तत्काल उसका निदान करने में भी नहीं चूकते हैं, समय-समय पर वह स्वयं चल रहे निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचकर तत्काल अनियामितताओं पर कड़ी कार्यवाही से भी नहीं चूकते हैं। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य हरिद्वार में अब मेले व गंगा स्नानों पर भीड़ में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। शीघ्र ही शासन से विचार विमर्श कर पार्किंग व हरिद्वार के सौंदर्यीयकरण पर व्यापक स्तर पर प्राधिकरण काम करेगा ।
Reported by- DR. Ramesh Khanna (Haridwar)