Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
सरोवर नगरी नैनीताल आज कल फागोत्सव के लाल,गुलाबी और हरे रंग में डूबी हुई है। इसका एक नजारा बीते दिन देख सकते है जब बीते दिन नैनीताल की माल रोड में जमकर अबीर गुलाल उड़ा।
देखे वीडियो:
पुरुषों की होली के बाद अब महिलाओं की होली, हंसी-ठिठोली में भरपूर मस्ती नजर आने लगी है। जब दोपहर राम सवेक सभा द्वारा नगर में होली जुलूस निकाला गया। महिला होल्यारों के दल होली गायन के साथ नैनीताल की मालरोड में मस्ती में झूमती थिरकती नजर आईं। सरोवरनगरी में इन दिनों फागोत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। फागोत्सव को लेकर राम सवेक सभा द्वारा आयोजित होली जुलूस में बच्चे बूढ़े और महिलाएं होली के रंगों से सराबोर नजर आ रही है। श्री राम सेवक सभा द्वारा संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होली गायन और स्वांग प्रतियोगिता का आयोजित की है। जिसमें जनपद भर से आयी महिलाओं के दल अपनी कला का प्रदर्शन करती है। जिले भर सेआयी महिलाओं ने कुमाऊ की पारंपरिक होली गायन के साथ वेशभूषा बदलकर नाटक व स्वांग भी प्रस्तुत किया।
देखे वीडियो:
प्रेमा अधिकारी , होलियार
ललिता तिवारी , होलियार
वंदना घनस्याल, होलियार
Reported By: Praveen Bhardwaj