Home » सीबीआरआई में प्रयोगशाला का शुभारम्भ

सीबीआरआई में प्रयोगशाला का शुभारम्भ

CBRI

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

रुड़की,

देश में आ रहे लगातार भूकंप को देखते हुए (CBRI) केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की में राष्ट्रीय भूकंप इजीनियरिंग परीक्षण सुविधा (एनईईटीएफ) की स्थापना की गयी है जो भारत में अपनी तरह की एक अनूठी और अत्याधुनिक पहल की है। CBRI रुड़की द्वारा ऐसी तकनीक प्रयोग में लाई गई है जिससे भूकंप आने पर मकान पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय भूकंप इंजीनियरिंग परीक्षण सुविधा और थ्रीडी प्रिंटेड कंक्रीट बिल्डिंग सुविधा प्रयोगशाला का विधिवत रूप से शुभारंभ आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने किया। उन्होने कहा कि यह प्रयोगशाला भूकंपीय परीक्षण में सहायक होगी। सचिव श्रीनिवास ने बताया कि यह न भारत में अनोखी एवं अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा है। विदेशों में तो इस तकनीकी पर बिल्डिंग का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि चार मंजिला भवन की ऊंचाई तक के परीक्षण किया जा सकता है। इस प्रकार 3D प्रिंटर का उपयोग करके पूर्ण पैमाने पर इमारतों की प्रिंटिंग में किया जाएगा और आम आदमी के लिए किफायती लागत पर सुरक्षा,जलवायु लचीली विशेषताओं वाली तकनीक लाने का प्रयास किया जाएगा।

देखे वीडियो-

श्रीनिवास कटिकिथला (सचिव आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार)

 

-Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!