Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को शिक्षा विभाग की बैठक में राजकीय विद्यालयों में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने जिलों में नये विषय खोलने और विद्यालयों के उच्चीकरण के प्रस्ताव शीघ्र महानिदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, कलस्टर विद्यालयों की स्थापना, जीर्ण-शीर्ण स्कूलों का पुनर्निर्माण और डी व सी श्रेणी के विद्यालयों के लिए भी प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
साथ ही, डॉ. रावत ने गिरती छात्र संख्या को लेकर चिंता जताई और विभागीय अधिकारियों को एक जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो जनपद समय पर प्रस्ताव नहीं भेजेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, मंत्री ने सभी विद्यालयों में पेयजल, विद्युत, फर्नीचर और शौचालय की सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश को भी सुनिश्चित करने को कहा।
Reported By: Arun Sharma