हरिद्वार,
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का कहना है कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और सभी को इसमें सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा हरिद्वार कोरीडोर योजना को भविष्य की जरूरतों के लिए लाया जा रहा है। जिसका लाभ समग्र हरिद्वार को होगा। जिलाधिकारी ने आज हरिद्वार प्रेसक्लब के ‘संवाद’ कार्यक्रम में यह बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कोरीडोर केवल हरिद्वार के अपररोड के ही लिए नहीं है बल्कि हरिद्वार का करीब दस किलोमीटर क्षेत्र योजना में सम्मिलित है। जिसका इस योजना में विकास किया जाना है। उन्होंने कहा कोरीडोर को हरिद्वार के विकास और बढ़ती भीड़ के कारण भविष्य की जरूरतों के लिए लाया जा रहा है।जिसका लाभ हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी होगा। उन्होंने सभी से हरिद्वार कोरीडोर योजना में सहयोग की अपील भी की।
इस मौके पर मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी को हरिद्वार की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें हरिद्वार को लेकर सुझाव भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा आज के दौर में मीडिया एक बड़ी जरूरत है और समाज को उसके माध्यम से ही समाज और व्यवस्थाओं की असली तस्वीर देखने को मिलती है।इस मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से जिलाधिकारी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया गया।
Reported by- Ramesh Khanna