पूर्व मंत्री व भाजपा कांग्रेस नेता रहे हरकसिंह रावत की करीबी दमयंती रावत पर सरकार ने कार्रवाई की है।
उनपर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में प्रति नियुक्ति के दौरान करोड़ों के घपले के आरोप में सरकार ने वर्तमान में कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत को निलंबित कर दिया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
दमयंती रावत को 13 दिसंबर को चार्जशीट दी गई थी। निलंबन अवधि में दमयंती रावत टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध रहेंगी। उन पर बोर्ड में सचिव रहते हुए पांच विभिन्न आर्थिक अनियमितताओं में शामिल रहने और षड्यंत्र में संलिप्त रहने का आरोप है। बोर्ड में अनियमितता का विवाद करीब पांच साल से चल रहा था। दमयंती की प्रतिनियुक्ति पर भी सवाल और विवाद सामने आए थे।
Reported by- Ramesh Khanna