हरिद्वार में आज गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक नमामि गंगे घाट पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।उत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसका जायजा लेने के लिए नमामि गंगे स्वच्छता मिशन के महानिदर्शक राजीव मित्तल पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में ही बने हुए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और सीएम पुष्कर सिंह धामी सतपाल महाराज समेत कई लोग शिरकत करेंगे। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी महोत्सव में शिव स्त्रोत की प्रस्तुति देंगे।
गंगा की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है।
डीजी राजीव मित्तल ने बताया की गंगा उत्सव में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री आर आर पाटिल सहित कई जानी मानी हस्ती प्रतिभाग करने आ रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा का शिव स्तोत्र ओर राजीव खंडेलवाल के गंगा यात्रा का अनुभव लोगों को सुनने को मिलेगा।
कार्यक्रम में जल संरक्षण के संदेश के महाशीर मछलियां गंगा में छोड़ी जाएंगी ओर बी एस एफ की राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ दिखाया जाएगा।जो यहां से गंगा तटीय नगरों की यात्रा पर रवाना होगी।
Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar