प्रदेश हाई कमान के संस्तुति पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने निकाय चुनाव ऋषिकेश–2025 के लिए पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता को प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस चंदन सिंह पंवार को चुनाव संचालन समिति संयोजक नियुक्ति किया है, इसके साथ ही 43 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति का गठन किया है । जिसमें सर्वश्री राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, जयेन्द्र रमोला, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, सतीश शर्मा, अरविंद जैन, सूरज गुलाटी, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, मदनलाल जाटव, रवि जैन, मदन शर्मा, मनोज गुसाई, श्रीमती विमला रावत, मदन नागपाल, विजयपाल रावत (ब्लॉक अध्यक्ष), शिव प्रसाद भट्ट, राजेंद्र तिवारी, सोहनलाल रतूड़ी, मुकुल शर्मा, विवेक तिवारी, श्रीमती मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, कमला प्रधान, सहदेव राठौर, राजेंद्र कोठारी, सूरत सिंह कोहली, दीपक गौनियाल, ऋषि सिंघल, रजनीश सेठी, राजेंद्र गैरोला, रुकम पोखरियाल, अंशुल त्यागी (जिला अध्यक्ष–महिला कांग्रेस), बृजभूषण बहुगुणा (प्रदेश सचिव आई टी), सिंह राज पोसवाल(ओबीसी अध्यक्ष),सन्नी प्रजापति, (जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस) , गौरव राणा (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष), हिमांशु जाटव (अध्यक्ष–एनएसयूआई) के नाम शामिल हैं l
Reported By: Arun Sharma