देहरादून,
बीते दिन सचिवालय में ऊर्जा सचिव के कार्यालय कक्ष में बेरोज़गार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ वार्ता के दौरान काफी नोक-झोक हो गया।
सूत्रों की माने तो वार्ता के दौरान ऊर्जा सचिव व उनके स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, बवाल होते ही सचिवालय में अफरा-तफरी मच गयी।
सचिव के स्टाफ ने रात में ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को तहरीर दी जिसमे बॉबी पंवार के खिलाफ तमाम आरोप लगाए गए है।
देखे वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के प्रति-
उक्त तहरीर पर कोतवाली नगर द्वारा एक प्रेस नोट संख्या १६०२ मीडिया सेल देहरादून से जारी किया गया है।
देखे प्रेस नोट संख्या:- १६०२
मीडिया सेल देहरादून
दिनाँक – 06/11/2024
कोतवाली नगर,
आज दिनांक 06/11/2024 को श्री कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया गया है साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अब सही बात तो पुलिस द्वारा जांच करने के उपरांत ही पता चलेगी।
-Crime Patrol