Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
रामनगर,
रामनगर, विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन शुक्रवार को पर्यटको के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है।
अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे।
शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के निदेशक डाक्टर साकेत बडोला एवं विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने रिबन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए भ्रमण पर आए पर्यटकों के कैंटर वाहन को रवाना किया ।
गौर तलब है कि बरसात के दौरान 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है तथा 15 नवंबर को इसे खोला जाता है । पार्क निदेशक डा बडोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्क प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी करने के बाद इसे खोल दिया गया है उन्होंने बताया कि आज पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों में पर्यटक इस जॉन के भ्रमण के लिए रवाना हुए उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क का जोन 25 दिसम्बर तक पर्यटकों से पैक हो चुका है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष भारी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं तो वही आज पहले दिन भ्रमण पर रवाना हुए पर्यटक काफी उत्साहित दिखे तो वही भ्रमण के दौरान कई पर्यटकों ने पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों के भी दर्शन किए। उन्होंने बताया कि इस पार्क में नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट पार्क।
–Crime Patrol