Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
उत्तराखंड में 38वे राष्ट्रीय खेलो को लेकर कांग्रेस ने अव्यवस्थाओ को लेकर आरोप लगये है। वही उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनि माहरा ने बताया कि 38वे राष्ट्रीय खेलो को लेकर उत्तराखंड में एक उत्साह का माहौल था। और एक सुनहरा मौका हमे मिला है। राष्ट्रीय पलक पर छां जाने का, लेकिन जिस तरह से बदइंतजामी ने प्रशासन की उदारशीनता की जो तस्वीर सामने रखी है। उद्घाटन में किस तरह से लगा तार कानून की बिगड़ने की बात सामने आ रही है। अल्मोड़ा से एक ताजा मामला सामने आया है। कि 20 से अधिक खिलाड़ी और निर्णायक गणों को स्वस्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
गरिमा दसोनि माहरा
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan