Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। लेकिन अभी तक बीकेटीसी यानि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष की कुर्सी खाली है। BKTC के अधीन बदरी-केदार समेत 47 मंदिर चारधामा यात्रा के सफल संचालन में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इन मंदिरों में पूजा-पाठ और दर्शन से लेकर प्रसाद की व्यवस्था बीकेटीसी के अधीन ही संचालित होती है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नए अध्यक्ष की ताजपोशी नहीं कर पाई है।
वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि बीकेटीसी के साथ साथ कई अन्य पद ऐसे है जो खाली चल रहे है। जिनको जल्द ही सरकार द्वारा भरा जाएगा। जिसपर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विचार कर रहे है। और जल्द ही बीकेटीसी को अपना अध्यक्ष मिल जाएगा ।
आदित्य कोठारी,भाजपा प्रदेश महामंत्री
Reported By: Arun Sharma