Total Views-251419- views today- 25 20 , 1
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़े रखने एवं नए साल के जश्न मनाने के शुभ अवसर पर “हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” कैफे मसूरी रोड देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को”द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” के संस्थापक प्रियंका भट्ट ने मीडिया को संबोधित किया। प्रियंका भट्ट ने कहा उत्तराखंड में महिलाओं को स्वरोजगार करने की दिशा में सरकार द्वारा चलाए गए प्रयास का परिणाम अब आने लगा है। प्रदेश के महिला अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है और अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही है। मिसाल के तौर पर मैं खुद एक फौजी अधिकारी की पत्नी हूं एवं मैं अब अपना कैफे “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” की स्थापना की है और यहां पर लगभग प्रदेश के 30 से 40 लोगों को मैं अपने यहां रोजगार दे रही हूं।
देखे वीडियो-
प्रिंयका भट्ट, ओनर “हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस”
Reported by- Shiv Narayan