हरिद्वार,
न्याय के देवता गोलज्यू महाराज की यात्रा आज सायं 4 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरकी पैड़ी स्नान के उपरांत गोलज्यू महाराज की डोली आज अपररोड स्थित शिव विश्राम गृह में विश्राम करेगी जहां श्रृद्धालु गोलज्यू महाराज के दर्शन कर सकेंगे।
इसके अगले दिन यात्रा उत्तरकाशी के लिए रवाना होगी। 8 नवंबर को सात बजे कचुड्डु देवता मंदिर डुंडा और उसके बाद राज राजेश्वरी मंदिर चिन्यालीसौड़ मंदिर मंदिर पहुंच और गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों के लिए आगे प्रस्थान करेगी। धरोहर संस्था की ओर से 4 नवंबर को आरंभ की गयी 21 दिवसीय ‘गोल्ल्य संदेश यात्रा’ उत्तराखंड के 75 नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए 24 नवंबर को पुनः अपने मूल स्थान चंपावत पहुंचेगी।
Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar