Home » गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की सरकार से मांग

गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की सरकार से मांग

Gau Mata

Total Views-251419- views today- 25 18 , 1

देहरादून,

प्रसिद्ध संत और कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने ऋषिकेश के गंगा तट से उत्तराखंड सरकार से मांग उठाई है कि महाराष्ट की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में जब जब मुख्यमंत्री जी आए है तब उनसे आग्रह किया गया है कि वे गौ माता को राज्य माता का दर्ज दे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी एक लाइन का प्रस्ताव बना कर केंद्र को तो भेज दिए है ,मगर अपने राज्य में गौ माता का दर्जा दिए जाने की कोई कार्यवाही नहीं किए है।
अतः इसका संज्ञान मुख्यमंत्री जी ले,इस बात का संज्ञान लेने के लिए आगामी 9 मार्च को देहरादून में एक विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

देखे वीडियो-

गोपाल मणि, संत कथावाचक

Cirme Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!