Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
हरिद्वार में पुलिस एसएसपी के नेतृत्व में गोतस्करों पर सख्त बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं और वह न केवल ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि खास धर्मनगरी हरिद्वार में भी गो चोरी के लिए पहुंच रहे हैं। परसों रात ऐसे ही गो तस्करों ने भीमगोड़ा रामलीला मैदान के पास से निराश्रित गोवंश को पकड़कर कार में ले जाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। गो तस्कर निर्दयता से जब एक गोवंश को काबू करने की कोशिश में थे तभी एक कुत्ता उनके पीछे पड़ गया। आखिर में उन्हें वहां से लौटना पड़ा।
गो सेवक अनिकेत गिरी ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से गो तस्करों की गतिविधियां मिल रही हैं। आशंका है कि गोतस्कर पहले क्षेत्र की रेकी करते हैं और रात के समय घटना को अंजाम देते हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है।
Reported By: Ramesh Khanna