रामनगर,
देर रात रामनगर में स्थित नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड पर लखनपुर चुंगी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर शराबी डंपर चालक ने जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं इस शराबी चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी वाहन के साथ ही एक स्कूटी को भी रौंद दिया मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई बताया जाता है कि शराबी डंपर चालक ने डंपर वाहन को कई बार आगे पीछे करते हुए जमकर उत्पाद मचाया शराबी चालक कि इस हरकत पर मौके पर मौजूद लोग जहां एक ओर डर गए तो वहीं उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान सरकारी वाहन 112 से मौके पर पहुंचे तो पुलिस कर्मी भी चालक की हरकत को देखकर चौंक गए पुलिसकर्मी इस चालक को डंपर से उतरने की बात कह रहे थे तभी इस शराबी चालक ने पुलिस के 112 वहां पर भी टक्कर मारते हुए उसे छतिग्रस्त कर दिया इसके बाद एक बार फिर जहां एक और मौके पर भगदड़ मच गई तो वही पुलिस कर्मियों ने भी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त डंपर वाहन में रेट सीमेंट और सरिया भरा हुआ था तथा यह वाहन ओवरलोड था उन्होंने बताया आरोपी चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया गया है तथा तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो-
अरुण कुमार सैनी कोतवाल
-Crime Patrol