जौलजीबी,
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मांग पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी जौलजीबी मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहाँ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकाल बढ़ाने की माँग रखी। राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक राष्ट्र एक चुनाव” के विजन को ध्यान में रखते हुए पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।
Reported by- Arun Sharma