Total Views-251419- views today- 25 11 , 2
पौड़ी,
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के बागी गांव में नयार उत्सव 2024 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा व नयार नदी के संगम स्थल और व्यास जी की तपोस्थली के पावन तट पर आयोजित तीन दिवसीय नायर उत्सव के माध्यम क्षेत्र में पर्यटन सम्बंधित बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं । इन संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने के लिए यह उत्सव मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियों के आयोजन से पर्यटन विकास को पँख लगेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के महोत्सव से क्षेत्र को नई पहचान मिलती है।
उन्होंने कहा कि यहाँ पर एंगलिंग,राफ्टिंग,कयाकिंग,ट्रेककिंग,साइकिलिंग आयोजित होंगे और इस क्षेत्र के विकास को लेकर यह बेहतर शुरुआत है भविष्य में इसके परिणाम बहुत सकारात्मक होंगे।
देखे वीडियो-
पुष्कर सिंह धामी, सी. एम उत्तराखंड
-Crime Patrol