देहरादून, 17 सितंबर 2024 – कन्या संक्रांति के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा जयंती पूरे उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार, वास्तुकार, और इंजीनियर के रूप में पूजने वाले लोग अपने कार्य और व्यापार की उन्नति के लिए इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
देहरादून नगर निगम में इस अवसर पर भव्य आयोजन हुआ, जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की। नगर आयुक्त गौरव कुमार की उपस्थिति में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा लोहे के औजारों, मशीनों और दुकानों की पूजा भी की गई, ताकि कार्य में आने वाली बाधाएं दूर हों और समृद्धि प्राप्त हो।
पूरे शहर में विश्वकर्मा जयंती की रौनक देखते ही बन रही थी।