देहरादून (Dehradun)
राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे है।जिसमे
अपराधियों की धर पकड़ भी हो रही है।
और मकानों का सत्यापन भी कराया जा रहा है।
इस बारे में डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नग्याल ने बताया कि हाल फिलहाल में प्रदेश में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस की ओर से एक सितंबर से वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
देखे वीडियो…
वहीं उन्होने बताया कि पुलिस की ओर से किरायेदारों के सत्यापन भी कराए जा रहे हैं। क्यों की हाल ही में अभी बिहार के एक शातिर अपराधी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।इसलिए जो कोई मकान मालिक सत्यापन में सहयोग नही करेगा ,उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने बताया कि गढ़वाल मंडल के सात जनपदों में कुल वांछित अपराधी 266 हैं जबकि 110 ईनामी अपराधी वांछित चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।