Home » एम्स ऋषिकेश में आईएसपीसीसीओएन 2024 का विधिवत उद्घाटन

एम्स ऋषिकेश में आईएसपीसीसीओएन 2024 का विधिवत उद्घाटन

Loading

दर्द निवारण की आधुनिक तकनीकों पर विशेषज्ञों ने की चर्चा

ऋषिकेश, 2024 – एम्स ऋषिकेश में इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन (आईएसपीसीसीओएन 2024) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन धूमधाम से आरंभ हुआ। देश-विदेश से आए पेन विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में दर्द निवारण की आधुनिकतम तकनीकों पर विचार-विमर्श किया।

उद्घाटन समारोह                                   

कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल और सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत गौतम समेत कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

इस अवसर पर डॉ. बीएन गंगाधर (चेयरमैन, नेशनल मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली) ने मुख्य अतिथि के रूप में कांफ्रेंस की सराहना करते हुए कहा, “इस सम्मेलन से चिकित्सकों को ज्ञानवर्धन का अवसर मिलेगा और मरीजों को कम लागत में आधुनिक दर्द निवारक तकनीकों का लाभ मिलेगा।”

पेन निवारण की तकनीकों पर चर्चा

कांफ्रेंस में पेन विशेषज्ञों ने शरीर के विभिन्न भागों में होने वाले दर्द और इसके लिए उपलब्ध नवीनतम तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों ने बताया कि जटिल दर्द की समस्याओं के लिए कई अत्याधुनिक तकनीकें अब कम कीमत पर उपलब्ध हैं, जो मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।

यंग पेन फिजिशियन अवार्ड

सम्मेलन के पहले दिन, गोरखपुर एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर शर्मा को प्रोफेसर बीरेंद्र रस्तोगी यंग फिजिशियन पेन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह द्वारा मेडल प्रदान किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वाईएस पयाल और आयोजन सचिव डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि कांफ्रेंस में विभिन्न सत्रों के माध्यम से पेन विशेषज्ञ अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे, जो न केवल चिकित्सकों के लिए बल्कि मरीजों के उपचार के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *