Home » सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Empowered Women

Total Views-251419- views today- 25 3 , 1

ब्यूरो:  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों ने रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, क्विज और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन को भी सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से मतदाता जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों का पहचान कर प्रभावी ढंग से मतदान करें। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि हर महीने एक नई थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने महिलाओं से अपने मताधिकार का शतप्रतिशत उपयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को प्रथम, रंगोली में मदरवुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को प्रथम पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम का समापन रजिस्ट्रार/कुलसचिव रामजी शरण के धन्यवाद भाषण से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!