उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए आतुर लोग बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. लेकिन यहां वीआईपी दर्शन पर कमिश्नर गढ़वाल ने बड़ा फैसला लिया है . ऐसे में अब आने वाले दिनों में किसी को वीआईपी दर्शन नहीं मिलेंगे. दरअसल, हाल ही में गढ़वाल कमिश्नर ने वीआईपी दर्शन पर आगामी कुछ समय के लिए रोक लगाने का फैसला किया जिसकी जानकारी आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने दी ।
उन्होंने बताया कि हाल ही में गढ़वाल कमिश्नर ने बैठक के दौरान ये दिशा निर्देश दिए है कि यात्रा की पीक के समय किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा । शासन स्तर से सभी राज्यों को लिख दिया गया है कि उनके वीआईपी का बहुत स्वागत है लेकिन एक श्रद्धालु की तरह ।ओर अगर शुरुवाती दिनों में कोई वीवीआईपी आयेंगे तो उन्हें सभी श्रद्धालुओ के समान वही सुरक्षा और अन्य व्यवस्था बनाके दी जाएगी लेकिन शुरुवात में वीआईपी दर्शन सख्ती के साथ बैन किया है।
राजीव स्वरूप , आईजी गढ़वाल
Reported By: Arun Sharma