गदरपुर,
बीते रात्रि को तराई केंद्रीय वन पभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज के अंतर्गत दक्षिण पूर्वी बीट में वाघ के हमले से 65 वर्षीय ग्रामीण की मौत।
मृतक गदरपुर तहसील के ग्राम कोपा कृपाली का निवासी था
जानकारी के अनुसार मृतक बलबीर सिंह वन गुर्जरों के झाले पर सरसों के खेत में बने मचान पर रहकर सरसो की फसल की रखवाली कर रहा था रात्रि में बाघ लकड़ी के बने मचान से रखवाली कर रहे बलवीर सिंह पर हमला कर घसीट कर पास के जंगल में ले गया। जिसकी जानकारी वन गुर्जर गुलाम की पुत्री द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रुद्रपुर में भिजवा दिया गया है।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
–Bureau