देहरादून,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सतर्कता मुख्यालय पहुंचकर विजिलेंस विभाग द्वारा आयोजित सत्यनिष्ठा की संस्कृति पर आधारित सतर्कता जन जागरूकता सप्ताह 2024 और प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि विजिलेंस विभाग द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने में ये विभाग अहम भागीदारी निभाता है वहीँ किस तरह विभाग को और मज़बूत किया जा सके इसको लेकर इस जन जागरूकता सप्ताह में चर्चा की जाएगी।
ये कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा.
देखे वीडियो-
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि विजिलेंस एक ऐसा संस्थान है जो कि व्यवस्था में यदि कही गड़बड़ी होती है,कही भ्रष्टाचार होता है तो उसे खत्म करने के लिए उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए ही ये एजेंसी बनी हुई है।
देखे वीडियो-
आनंद वर्धन, अपर मुख्य सचिव
-Bureau