Home » विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनः निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनः निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Vidhan sabha

Total Views-251419- views today- 25 10 , 1

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की लागत से कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे का पुनः निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। अध्यक्ष खण्डूडी ने बताया की गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार शहर को पुराने समय से ही पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थानों में गिना जाता रहा है आज भी चार धाम यात्रा सहित पूरे गढ़वाल क्षेत्र के लोगों का कोटद्वार मुख्य पडा़व माना जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मार्च माह में उनके द्वारा रोडवेज बस अड्डे का भूमि पूजन कर उद्घाटन कर दिया गया था , वर्षा ऋतु में काम में कुछ देरी हुई ,लेकिन अब काम तेज गति से आगे बढ़ेगा साथ ही अगले 16 माह के अंदर हमारा बस अड्डा पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा। विस अध्यक्ष ने बताया नया बस अड्डा सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा जिसमें आने वाले यात्रियों के लिए सभी आधुनिक व्यवस्थाओं से बस अड्डा सुसज्जित रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने सहायक महाप्रबंधक रोडवेज को कार्य में तेजी लाने व गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश भी दिये , इसके साथ ही अध्यक्ष खण्डूडी ने रोडवेज बस अड्डे के समीप सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और उन्हें साफ , स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आदेशित भी किया।
इस अवसर पर एजीएम राकेश कुमार , नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटिया , कर्मचारी रोडवेज विभाग , सुधीर खंतवाल , जयदीप नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!