Home » उत्तरकाशी: भालू के हमले में गंभीर घायल युवक मोरी CHC से हायर सेंटर रेफर, वन्यजीव-मानव संघर्ष पर ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

उत्तरकाशी: भालू के हमले में गंभीर घायल युवक मोरी CHC से हायर सेंटर रेफर, वन्यजीव-मानव संघर्ष पर ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

Uttarkashi

Loading

मोरी Uttarkashi, बकरियां/भेड़ों को चुगाने जंगल गए सुनकुंडी गांव के युवक पर भालू ने बोला जानलेवा हमला। युवक गंम्भीर रूप से जख्मी। ग्रामीणों/पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने युवक को उपचार हेतु CHC मोरी में कराया भर्ती। डाक्टरों ने संसाधनों के अभाव/गंम्भीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर किया रैफर।

रविवार को “गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य” के सूपिन रेंज के जखोल बीट के अंतर्गत बायकुला तोक में बकरियों/भेड़ को चुगाने गए विनोद (25) पुत्र वरदान सिंह निवासी ग्राम सुनकुंडी पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया है। विनोद के चीखने/चिल्लाने की आवाज सुनकर आपसास के लोगों के शोरशराबे के बाद भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पार्क प्रशासन को दी। जिसके बाद सूपिन रेंज के रेंजर गौरव अग्रवाल ने टीम सहित घायल विनोद को परिजनों के साथ मोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर संसाधनों के अभाव/हालत को गंम्भीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है। वन विभाग की टीम साथ में ही है।
पार्क के वाशिंदों की आजकल खेतों में राजमा, चौलाई व आलू की तैयार फसल है। जिसको खाने आजकल जानवर दिन/रात आ धमकते हैं। पार्क क्षेत्र के लोगों ने विभाग से लगातार हो रहे वन्यजीव–मानव संघर्ष की घटनाओं से निजात दिलाने के लिए आवश्यक प्रबंधन करने की गुहार लगाई है। साथ ही फसलों के नुकसान का मुआवजे देने और वन्यजीव के हमलों में घायलों के उपचार में पूर्ण सहयोग करने की मांग की है।

 

Reported by- Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *