Home » उत्तरकाशी: यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

उत्तरकाशी: यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Accident

Loading

जखोल फ़ितड़ी मार्ग पर एक वाहन महेंद्र यूटिलिटी UK 14CA 0592 ke दुर्घटना होने की सूचना है,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गईं है। घटना स्थल पर राहत एवं बचाओ कार्य गतिमान है । घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से CHC मोरी लाया जा रहा है।

तहसील मोरी से लगभग घटनास्थल 50 किलोमीटर लिवाड़ी- फिताडी मोटर मार्ग बताया जा रहा है तथा उक्त वाहन में 4 से 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिसमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है एवं घायलों को सी0एच0सी0 मोरी लाया जा रहा है ।

मृतक – वीरपाल ग्राम फिताडी उम्र 42 वर्ष

Reported By: Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *