Home » Uttarkashi Tunnel Rescue : एम्स में श्रमिकों का हुआ परीक्षण; जल्द होगी अपनों से मुलाकात

Uttarkashi Tunnel Rescue : एम्स में श्रमिकों का हुआ परीक्षण; जल्द होगी अपनों से मुलाकात

Uttarkashi Tunnel Rescue

Loading

ऋषिकेश। Uttarkashi Tunnel Rescue : बुधवार दोपहर उत्तरकाशी सुरंग से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिनूक हेलीकाप्टर की मदद से एम्स लाया गया। यहां उनकी जांच की गई। साथ ही उनका विस्तृत मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आज गुरुवार को प्राप्त होगी। बता दें कि इससे पहले इन सभी को उत्तरकाशी स्थित चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया था। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। फिलहाल उन्हें आराम और संतुलित डाइट की जरूरत है, लिहाजा उन्हें अधिक मात्रा में पानी व जूस लेने की सलाह दी गई है।

Pithoragarh: बदल गया ‘शिव धाम’ का नाम; जानिए वजह

मनोचिकित्सकों की टीम कर रही निगरानी

बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य की सघन जांच चल रही है। मनोचिकित्सकों की टीम उनके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (एनआइएमएचएएनएस) बेंगलुरु से भी सहयोग लिया जाएगा। उधर, नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

मोरारी बापू ने आर्थिक सहायता का किया एलान

सिलक्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel Rescue) में जीवन के लिए संघर्ष करने वाले 41 मजदूरों को कथावाचक मोरारी बापू ने आर्थिक सहायता स्वरूप छह लाख 15 हजार रुपये दिए। बुधवार को कथावाचक ने मुख्यमंत्री कार्यालय से मजदूरों के बैंक खाता की संख्या प्राप्त की और प्रति मजदूर के खाते में रुपये जमा कराए। उन्होंने नसभी के धैर्य की सराहना की और आशीर्वाद दिया।

जल्द भेजा जाएगा घर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी श्रमिकों को सकुशल सुरंग से निकालकर राज्य सरकार ने अपना वचन निभाया है। एम्स ऋषिकेश में परीक्षण के उपरांत उन्हें शीघ्र ही घर भेज दिया जाएगा।

Modi Cabinet Meeting : महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे ड्रोन, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *