Total Views-251419- views today- 25 28 , 1
उत्तरकाशी,
नौगांव, देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई है। वहीं मोटर साइकिल चला रहे बच्ची के पिता ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दोनों पिता-पुत्री ने अपनी जान गवां दी।
मंगलवार को उत्तरकाशी नौगांव में दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की जान चली गई। बस नौगांव से देहरादून के लिए चली थी कि एक किमी आगे पहुंचने पर सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार बैंड पर टर्न लेने की वजह से बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे चार वर्षीय बच्ची छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
पिता ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। अस्पताल में पहुंचे परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हैं। बस चालक को पुलिस चौकी में बैठा कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Reported by- Gopal Nautiyal, Uttarkashi