Home » उत्तराखंड: दल बदल की राजनीति को लेकर यूकेडी का बयान

उत्तराखंड: दल बदल की राजनीति को लेकर यूकेडी का बयान

UKD

Loading

उत्तराखंड में चुनावों के करीब आते ही नेताओं का दल बदल की राजनीती शुरू हो जाती है। कई बार नेता अपने दल की अंदरूनी राजनीति या सत्ता संघर्ष से असंतुष्ट होते हैं और दूसरी पार्टी में शामिल होकर सत्ता में भागीदारी का मौका तलाशते हैं। राजनीती में कई बार नेता सत्ता के लिए दल बदल देते है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी थी पार्टी

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ जिन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस के तीन नेताओं ने राजधानी देहरादून में भाजपा मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन से इस्तीफा देकर मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा का दामन थाम लिया अपनी पत्नी को पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से मेयर टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज़ चल रहे थे वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने भी कांग्रेस पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

यूकेडी ने दल बदल नेताओं पर कसा तंज

उत्तराखंड क्रांतिदल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर एक बयान जारी किया है। जिसमे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश की दोनों बडी पार्टियां दल बदल की राजनीति कर रहे है। उससे प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नही है। अब तो वो समय आ गया है कि बीजेपी को कांग्रेस मय कहना कोई गलत नही होगा।

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *