Total Views-251419- views today- 25 15 , 1
उत्तराखंड में एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के आईटी सिस्टम को 72 घंटों के लिए पूरी तरह से ठप कर दिया, जिससे सरकारी कामकाज ठप हो गया। इस हमले के कारण सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री, और ई-ऑफिस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हुईं। यहां तक कि सचिवालय का कामकाज भी पूरी तरह रुक गया।
हमले का असर राज्य की 90 से अधिक वेबसाइटों पर देखने को मिला, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान और स्टेट डाटा सेंटर भी प्रभावित हुए। अब तक कुछ सेवाओं को बहाल कर दिया गया है, जबकि अन्य सेवाओं को पुनः चालू करने के लिए आईटी विभाग सुरक्षा जांच के साथ काम कर रहा है।
आईटीडीए (सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी) की विशेषज्ञ टीम ने इस हमले से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए। आईटीडीए की निदेशक, नितिका खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की सुरक्षा गाइडलाइंस के अनुसार काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी वेबसाइटों को पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारु करने से पहले संपूर्ण सुरक्षा जांच की जाएगी।
देखे वीडियो-
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.crimepatrol.live/wp-content/uploads/2024/10/Crime-Patrol-28.mp4?_=1नितिका खंडेलवाल, निदेशक, आईटीडीए
Reported by Arun Sharma