निकाय चुनावों में मंत्री और विधायकों का वोट डालना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। जब नेता खुद मतदान करते हैं, तो यह जनता को एक सकारात्मक संदेश देता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और लोकतंत्र के महत्व को पहचानते हैं। यह चुनावी प्रक्रिया को और भी मजबूती देता है।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है प्रदेश के 30 लाख 29 28 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं निकाय चुनाव में मतदान के प्रति जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया उन्होंने कोटद्वार की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने की अपील की
रितु खंडूरी भूषण विधानसभा अध्यक्ष
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने किया मतदान, लोगों से करी अपील, मतदान अवश्य करें, निर्वाचन आयोग शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रतिबद्ध
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री और विधायक गणेश जोशी ने परिवार सहित मतदान किया
देहरादून नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल अपने परिवार के साथ केंद्रीय विद्यालय मोहकमपुर वोट डालने पहुंचे इस दौरान मीडिया से बात करते है सौरभ थपलियाल ने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।
सौरभ थपलियाल, भाजपा प्रत्याशी नगर निगम देहरादून
उत्तराखंड में निकायों के लिए आज मतदान हो रहे है देहरादून नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पोखरियाल ने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।
वीरेंद्र पोखरियाल, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी, देहरादून
ऋषिकेश विधायक को कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपनी बुजुर्ग माता धर्मो देवी और सुपुत्र पीयूष अग्रवाल तथा पुत्रवधू डॉ अर्श अग्रवाल के साथ वोट डालने पहुंचे। मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर सभी को भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने अपनी माता का उदाहरण देकर बताया कि शारीरिक पीड़ा के बावजूद उनकी माता वोट डालने पहुंची है।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल