देहरादून,
मुख्यमंत्री योगी की आज कल हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में चारों तरफ वाहवाही हो रही है,और हो भी क्यों नहीं।
क्यों कि कई बरसों बाद हरिद्वार बायपास प्रेमनगर चौक के मुख्य गंग नहर से चैनल के माध्यम से मां गंगा जी की अविरल धारा महेंद्र सिंह मार्ग से सटे बड़ी नहर में निर्बाध रूप से कलकल बहती हुई अपनी अनोखी छठा का रूप बिखेरते हुए दक्ष मंदिर के समीप गंगा जी में मिल रही है।
ये वही गंगा जी और वही कैनाल है जो पीछे 7-8 सालों से खर पतवार, पुराने कपड़ों और झाड़ झंकाड़ से अटा पड़ा था ऐसा लगता था कि गंदे पानी का नाला बह रहा है।
शर्मिंदगी तब हो जाती थी जब बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी कमेंट करते थे साफ सफाई को ले कर।
देखे वीडियो सफाई से पहले का-
क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री उत्तराखंड मुख्यमंत्री के हेल्प लाइन पर भी साफ सफाई कराने के लिए गुहार लगाए, मगर अफसोस की मुख्यमंत्री के यहां से ये जवाब मिला कि ये उत्तराखंड का मामला नहीं है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के वहां संपर्क करें।
क्षेत्र के लोग बहुत ही हतोत्साहित हो गए मगर हार नहीं माने।
बस आपस में यही चर्चा होती थी कि पहले तो NGO, स्कूल के बच्चे, पतंजलि पीठ सहित बहुत सारे लोग स्वैच्छिक रूप से नहर की सफाई करते थे।
कुंभ मेला में भी इस नहर की सफाई हो जाती थी मगर वर्ष 2020-2021 के कुंभ में कोई सफाई नहीं हुआ जिस कारण ये कैनाल धीरे धीरे एक नाला सा दिखने लगा।
यहां बता दे कि भगवान शंकर जी के दक्ष मंदिर पहुंचने के लिए ये मार्ग मुख्य मार्ग है और रोजाना लाखों की संख्या में लोग कनखल से हरिद्वार और हरिद्वार से कनखल की तरफ इसी रस्ते से आते जाते है।
यहां ये भी उल्लेखनीय है कि अभी 4 नवंबर को हरिद्वार के चंडीघाट पर भव्य तरीके से गंगा उत्सव भी मनाया गया और सरकार गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपए भी खर्च कर रही है।
वैसे तो महानिदेशक नमामि गंगे राजीव मित्तल जी भव्य आयोजन कराने के लिए काफी मेहनत किए मगर अफसोस की हरिद्वार शहर के बीचों बीच से निकलने वाली गंग नहर जो तकरीबन 50 फीट चौड़ी और 2 किलो मीटर लंबी है उसके सफाई के लिए उनका ध्यान नहीं गया।
क्षेत्र के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि काफी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के यहां इस नहर की सफाई के लिए प्रयास किया था। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने व्यक्तिगत रुचि ले कर अपने अधीनस्थों को साफ सफाई का निर्देश दिया जिस पर उत्तरप्रदेश का सिंचाई विभाग तत्काल एक्शन ले कर पूरे नहर को इतनी अच्छे तरीके से साफ सफाई कराया है कि कभी नाला सा दिखने वाला नहर अब इतना सुंदर आकर्षक दिख रहा है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
देखे सफाई के बाद नहर का वीडियो-
यही कारण है कि छेत्र के लोग योगी आदित्यनाथ को राजा भगीरथ की संज्ञा से अभिभूत कर रहे है।
क्षेत्र वासियों को भरोसा है कि आगे इसे और सुंदर बनाया जाएगा ताकि युवा वर्ग, उम्रदराज लोग और बुजुर्ग लोग इस गंगा नहर के किनारे टहल सके, श्रद्धालु लोग नहा और पूजा कर मां गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सके।
Reported by- Praveen Bhardwaj