Home » नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का अनोखा विरोध, भाजपा ने बताया नौटंकी

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का अनोखा विरोध, भाजपा ने बताया नौटंकी

Nagar Panchayat

Loading

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण की अनदेखी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन अब निकाय चुनाव के बाद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि ने कुर्सी संभालने से ही मना कर दिया है।

दरअसल निकाय चुनाव में गैरसैंण से मोहन भंडारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. लेकिन 6 फरवरी को शपथ लेने के बाद से वह अभी तक अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे हैं. मोहन भंडारी ने कहा कि गैरसैंण में कोई स्थाई एसडीएम नहीं है. जिसको लेकर उन्होंने फैसला किया है कि जब तक गैरसैंण में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति नहीं होती तब तक वो अपनी कुर्सी पर नहीं बल्कि स्टूल पर बैठकर अपना कार्य करेंगे.

वहीं कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के इस विरोध को भाजपा ने नौटंकी करार दिया है।

 

मनवीर चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा

मोहन भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, गैरसैण

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!