Home » खनन और गंगा अपमान के विरोध में भारतीय किसान यूनियन और परशुराम अखाड़ा का अल्टीमेटम

खनन और गंगा अपमान के विरोध में भारतीय किसान यूनियन और परशुराम अखाड़ा का अल्टीमेटम

Mining and Ganga Desecration

Loading

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर एवं श्रीखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में आज प्रेस क्लब हरिद्वार में चंडी पुल पल के नीचे रिवर ट्रैकिंग के नाम पर खनन करने की परमिशन देने एवं खनन अधिकारी द्वारा मां गंगा का अपमान किए जाने के आरोप लगाए भारतीय किसान यूनियन द्वारा बताया गया कि हाथियों से जो फसल बर्बादी उसका मुआवजा भी दिया जाए और चंडी पुल के नीचे जो खनन की स्वीकृत खनन अधिकारी दी गई है, उसे तुरंत निरस्त कर दिया जाए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन एवं परशुराम अखाड़ा आगे की योजना बनाकर धरना दिया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में किसान मजदूर सामाजिक संगठन मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता अरुण शर्मा जी, राष्ट्रीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष से अक्षय कुमार प्रमोद शर्मा, संजय चोपड़ा एवं परशुराम अखाड़ा से पंडित अधीर कौशिक जी, परशुराम अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय रक्षक जेपी बरौनी जी, बृजमोहन शर्मा जी, मनोज जी पवन, जी, कुलदीप जी आदि लोग मौजूद रहे।

देखे वीडियो-

Mining and Ganga Desecration

Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *