भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर एवं श्रीखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में आज प्रेस क्लब हरिद्वार में चंडी पुल पल के नीचे रिवर ट्रैकिंग के नाम पर खनन करने की परमिशन देने एवं खनन अधिकारी द्वारा मां गंगा का अपमान किए जाने के आरोप लगाए भारतीय किसान यूनियन द्वारा बताया गया कि हाथियों से जो फसल बर्बादी उसका मुआवजा भी दिया जाए और चंडी पुल के नीचे जो खनन की स्वीकृत खनन अधिकारी दी गई है, उसे तुरंत निरस्त कर दिया जाए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन एवं परशुराम अखाड़ा आगे की योजना बनाकर धरना दिया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में किसान मजदूर सामाजिक संगठन मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता अरुण शर्मा जी, राष्ट्रीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष से अक्षय कुमार प्रमोद शर्मा, संजय चोपड़ा एवं परशुराम अखाड़ा से पंडित अधीर कौशिक जी, परशुराम अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय रक्षक जेपी बरौनी जी, बृजमोहन शर्मा जी, मनोज जी पवन, जी, कुलदीप जी आदि लोग मौजूद रहे।
देखे वीडियो-
Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar