देहरादून में मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियों पर ज़ोर पकड़ लिया है। मेयर पद की जीत के लिए सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने चुनावी एजेंडे सामने रखे जा रहे है। देहरादून के विकास और जनता के विश्वास को जीतने के लिए प्रत्याशी जनता क बीच पहुंच रहे है।
यूकेडी मेयर प्रत्याशी देहरादून वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी मीडिया से संवाद कर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे और देहरादून के विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की। वही उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को अपने शहर में सुरक्षा देने कार्य करेंगे। युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने का भी काम किया जाएगा। साथ ही उनका मुख्य उद्देश्य शहर को छावनी की तरह साफ व स्वच्छ बनाना है।