प्रदेश में जैसे जैसे चुनावों का समय नज़दीक आ रहा है राजनीती भी गरमा रही है। प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी जारी है। इसी बीच नगर पालिका परिषद नगला से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे विक्रम सिंह माहोड़ी ने किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बाहुबल और धनबल के सहारे उन्हें चुनाव मैदान से हटाना चाहते हैं।
समर्थकों को लगातार डरा धमकाकर चुनाव से हटाने का प्रयास
विक्रम सिंह माहोड़ी ने कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को लगातार डरा धमकाकर चुनाव से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वे स्थानीय जनता की मांग और समर्थन को देखते हुए हर हाल में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा हमारे लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और इससे किसी को जबरन वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगला की महान जनता किसी बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर को लिखा पत्र
निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह माहोड़ी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर को लिखे पत्र में कहा कि “मैं विक्रम सिंह माहोड़ी मेरे द्वारा नगला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया गया है। वे एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। इस चुनाव में मेरे प्रतिद्धन्दी बहुत शक्तिशाली एवं प्रभावशाली लोग हैं जिनके द्वारा प्रारंभ से ही मुझे नामांकन से रोकने एवं नामांकन वापस लेने के लिए अनेक प्रकार के प्रलोभन दिए गये, लेकिन जब मैंने मना कर दिया, तब से वे मुझे डराने व धमकाने में लगे हैं।
जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को उक्त लोगों से जान का खतरा है। ऐसे में यदि मुझ पर एवं मेरे परिवार पर हमला या कोई अनहोनी घटना होती है तो यह उक्त लोगो, प्रशासन और राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। अतः महोदय से निवेदन है कि जब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तक उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।”
Reported by: Tilak Sharma