पौड़ी, के गडोली क्षेत्र में गुप्तचर द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर की एक घर में घुरड़ जो कि हिमालय हिरण की ही एक प्रजाति है इस जंगली जीव के खुर, खाल और मांस रखा गया है, वन विभाग की टीम ने तुरंत छापे मारी कर के फ्रिज से रखा 5 किलो मांस खुर, और खाल बरामद किया और दो अभियुक्त साजिद खान, और नेपाल मूलवासी तुला बहादुर को अपनी कस्टडी में ले लिया हैं। जबकि दो अभियुक्त विजय दनोशी और प्रमोद भंडारी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। अब बरामद मांस के सैंपल को वन्यजीव परीक्षण के लिए भेजा गया है वहीं दोनों अभियुक्तों को वन विभाग ने न्यायालय में पेश किया है।
वीडियो देखें-
Reported by- Bureau