Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
डामटा uttarkashi,, यमुनोत्री “National Highway” पर चामी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त। वाहन में चालक सहित 3 लोग थे सवार। तीनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस/प्रशासन की टीम। मृतकों के शव निकालने के लिए रेस्क्यू जारी।
थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत के अनुसार सोमवार को विकासनगर से परचून के सामान से भरा पिकअप वाहन (HP-17G-0319) “yamunotri “National Highway” पर चामी (डामटा) के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में जा समाया। वाहन में चालक सहित 3 व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी है। शवों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। परिजनों को सूचित किया गया है। शवों के पंचायत नामे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों के नाम:
नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार, हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।
Reported By: Gopal Nautiyal