लक्सर,
प्रयागराज महाकुंभ मेले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरित कुंभ बनाने का प्रयास कर रहा है। लक्सर पहुंचे आरएसएस के प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कुंभ मेले में पत्तलों का कम से कम इस्तेमाल हो इसके लिए देशभर से 45 लाख थालियां इकट्ठा की जाएगी और महाकुंभ के पंडालों में पहुंचाई जाएगी।
हर थाली का कई बार इस्तेमाल होने से करोड़ों लोग इनमें भोजन कर सकेंगे और पत्तलों की खपत कम होगी जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही महाकुंभ की समाप्ति के बाद 45 लाख थालियां को वही पर मठ मंदिर में सौंप दी जाएगी
देखे वीडियो-
संजय कुमार, प्रान्त प्रचार प्रमुख, आरएसएस
-Crime Patrol