ज्वालापुर में आज एक गोवंश का सिर मिलने से हड़कंप मच गया। श्यामनगर कालोनी में सुबह सुबह सड़क पर कटा हुआ गोवंश का सिर मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में हिंदुवादी संगठन वहां पहुंच गए और गोवंश के शीष को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया तथा गो हत्यारों को पकड़ने की मांग की। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया।
सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा गया है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और मामले की जांच कराई जा रही है।
Reported By: Ramesh Khanna