ब्यूरो : हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादुरपुर गांव में दलित युवक की गोली मारकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल और गांव में जोरदार प्रदर्शन किया।
अब इस मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह खुद गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई का भरोसा दिया। वहीं, नगीना सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने भी वीडियो कॉल के जरिए परिवार से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया गया है, जो अब तक कई नवयुवकों से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका था। इस गिरफ्तारी के पीछे आर्मी इंटेलिजेंस देहरादून यूनिट द्वारा…
हरकी पैड़ी के निकट अब से कुछ देर पूर्व कुछ लंगर वालों ने मिलकर एक आर्मी जवान की पिटाई कर दी। मारपीट में आर्मी जवान को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि आर्मी जवान परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था तभी सुभाषघाट के…
बरेली: Bareilly crime बरेली में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को दो शोहदों ने ट्रेन के सामने फेंक दिया, ट्रेन की चपेट में आने से उसके एक हाथ और दोनों पैर कट गए। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।…