पहलगाम हमले के बाद देहरादून में DGP दीपम सेठ के निर्देश पर SSP अजय सिंह ने खुद संघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
दिन हो या रात चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।
खुद तो चेकिंग करने निकल ही रहे है पूरे पुलिस फोर्स को गली,मुहल्ले,चौराहों,कॉलोनी और highway पर चलने वाले वाहनों पर भी विशेष निगाह रखने का निर्देश पुलिस ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों/स्टाफ को दिए है।
उन्होंने बताया कि जितने भी संवेदन शील स्थान है,जहां धरना प्रर्दशन होता है वहां पुलिस द्वारा विशेष निगाह रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि देहरादून एजुकेशनल हब है इसलिए यहां कई प्रांतों के बच्चे स्कूली शिक्षा लेने आते है,इसलिए यहां के इंस्टीट्यूट और हॉस्टल के साथ डेलीगेसी पर भी विशेष निगाह रखी गई है ताकि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की विघ्न न उत्पन्न हो।
उन्होंने बताया कि पुलवामा घटना को ले कर विभिन्न संघठन और समुदायों में काफी रोष है।इसलिए सभी से मिल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।
देखे वीडियो:
SSP अजय सिंह
Reported by: Praveen bhardwaj