Home » शीतकालीन तीर्थ यात्रियो का आकंडा 23 हजार के पार

शीतकालीन तीर्थ यात्रियो का आकंडा 23 हजार के पार

winter pilgrims

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि निकट आते ही शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ने लगी है । भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे प्रतिदिन सैकंडो तीर्थ पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि कामना कर रहे है ।

 

मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 13 हजार 571 पुरूष, 9 हजार 130 महिला , 1076 नौनिहाल व 91 विदेशी सैलानियो सहित 23 हजार, 714 तीर्थ यात्री शीतकालीन यात्रा के तहत भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे दर्शन कर चुके है ।

 

 

Reported By: Tilak Sharma

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!