Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
देहरादून
प्रकृति से रूबरू होते हुए असीम आनंद की अनुभूतियों का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालई भ्यूंडार वैली में लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल फूलो की घाटी जहाँ विभिन्न प्रकार के पुष्प खिलते है इस राष्ट्रीय पार्क का प्रवेश द्वार बीते दिन 01जून को विधि विधान के साथ खुल गया है।
फूलो की घाटी के खुलने से प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई देता है,फूलों की घाटी अपनी दुर्लभ जैव विविधता के साथ ही सैकडों प्रकार की पुष्पों की प्रजातियों के साथ ही जड़ी बूटियों के लिए प्रसिद्ध है।
फूलों की घाटी, प्रत्येक वर्ष 1जून को पर्यटकों के लिए खुलती है और 31अक्टूबर को बन्द होती है। हर साल हजारों की संख्या में देश और- विदेश से पर्यटक फूलो की घाटी पहुंचते है। पार्क की रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल ने हरी झंडी दिखा कर पर्यटकों के पहले दल को वैली ऑफ फ्लावर्स का दीदार करने के लिए रवाना किया ।
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj