Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न वन, आपदा और आधारभूत संरचना से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वन मंत्री को अवगत कराया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट नेशनल पार्क के मध्य स्थित है और यह क्षेत्र पाँच प्रमुख नदियों सहित अनेक नालों व संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र है। उन्होंने विशेष रूप से सुखरो नदी से सटे आरक्षित वन क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न होने वाले भूमि कटाव, आपदा जोखिम और वन्य जीवों के वास स्थल को होने वाली क्षति का उल्लेख किया। इन्हीं बिंदुओं के मद्देनज़र, उन्होंने ₹382.45 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार निर्माण का प्रस्ताव वन मंत्री के समक्ष रखा।
इस दौरान अध्यक्ष ने लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग कोटद्वार क्षेत्र की यातायात सुविधा, आपदा के समय वैकल्पिक मार्ग और पर्यटन विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि इस मार्ग से संबंधित विषयों पर वन विभाग द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वर्ष 2021 में कोटद्वार में आई आपदा के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा मानवता के आधार पर किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक उन कार्यों का भुगतान संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने वन मंत्री से विभागीय अधिकारियों को शीघ्र भुगतान हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया ताकि जनसहयोग को सम्मान मिल सके और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय हो।
Reported By: Shiv Narayan