Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय “छात्र संसद 2025” का सफलतापूर्वक आयोजन के क्रम में शोध संस्थान द्वारा छात्रों के लिए विधानसभा परिसर में बोनफायर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक ढोल-दमाऊं की गूंज से वातावरण संगीतमय हो उठा। छात्रों ने उत्तराखंड के लोकगीतों की धुन पर झूमकर अपनी संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। छात्र “संसद 2025” का यह आयोजन केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद प्रभावशाली रहा।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर डा॰ वी ऐन खाली पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग ने कहा कि “यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ने का मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अपनी लोक संस्कृति से भी जोड़ता है। इस उत्साह और ऊर्जा को देखकर विश्वास होता है कि उत्तराखंड की युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगी”।
यह जान कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ख़ुशी जताई की परिसर में आए सभी छात्र छात्राओं को छात्र संसद कार्यक्रम, परिसर में उनका ठहरना और समस्त व्यवस्थाओं से वो संतुष्ट हैं। साथ ही श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एन के जोशी ने भी कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
Reported By: Arun Sharma